Ssc CGL Tier-1 Answerkey Out now आप ऐसे कर सकते हैं अपने Answerkey को चेक , जल्दी करे

SSC CGL Answer key 2025 Tier-1 जारी ऐसे करे डाउनलोड और जाँचे अपने अंक को

कर्मचारी चयन आयोग( SSC ) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 ( CGL Answer key 2025 Tier-1 ) जारी कर दिया हैं | जहा अगर आप इसका उतरकुंजी डाउनलोड देखना चाहते है तो आप SSC के आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाकर आप अपना स्कोर देख सकते हैं |

SSC CGL Answer key क्यू हैं इतना महत्वपूर्ण जाने आगे –

    इससे उम्मीदवार अपने सही और गलत उतरो की जांच कर और अपना टोटल मार्क्स की गणना कर सकते हैं |
    परीक्षा प्रक्रिया मे पारदर्शिता बनी रहती हैं क्यूंकी SSC प्रत्येक प्रश्न और उतर को सार्वजनिक करता हैं और जीतने भी उम्मीदवार होते हैं वो अपने प्रश्न के गलत और सही answer पर प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं | उतर कुंजी से आप अपने अनुमानित अंक निकाल सकते हैं और TIER-2 की आगे की तैयारियों मे भी लग सकते हैं |

    SSC CGL Answer key टायर-1 answer key 2025 को डाउनलोड करने के लिए ये प्रक्रिया को आप अपनाकर देख सकते हैं अपना मार्क्स को

    सबसे पहले आप SSC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए जो हैं ssc.gov.in
    होम पेज पर ” Combined Graduate Level Examination ( Tier-1 ) 2025 Uploding of Provisional Answer key ” लिंक पर क्लिक करे |
    फिर आप लॉगिन पेज पर अपना रेजिस्ट्रैशन id और पासवर्ड या जन्मतिथि डाले फिर अपनी रीस्पान्स शीट और answer key डाउनलोड करे और इसे अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले |

    आपके कितने आए हैं अनुमानित अंक कैसे निकाले

    अपना अनुमानित अंक को निकालने के लिए ये करे |
    प्रत्येक सही उतर के लिए +2 अंक मिलेंगे और गलत उतर के लिए -50 अंक की नेगटिव मार्किंग मिलेंगे और जहा बिना हल किए हुए प्रश्नों के लिए 0 अंक मिलेंगे |
    फार्मूला निकालने के लिए -: ( सही उतर *2 ) – ( गलत उतर *0.5 ) = अनुमानित अंक

    आपत्ति दर्ज कराने के लिए ये करे

    अगर आपको कोई भी प्रश्न या उतर मे गलती आपको लगे तो आप online अब्जेक्शन भी अफिशल साइट पर जाकर दर्ज कर सकते हैं |
    प्रति प्रश्न अपति दर्ज कराने के लिए आपसे 100 रुपया शुल्क लिया जाएगा | आपति दर्ज कराने के लिए एक समय सीमा दिया जाता हैं आपको उसी समय सीमा के अंदर आपति दर्ज करने होंगे |

    कटऑफ के आस पास अंक आए तो आगे क्या करे ?

    अगर आपके अंक कटऑफ के आस पास आए तो हमे TIER-2 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्यूंकी SSC जल्द ही फाइनल answer key जारी करने के बाद रिजल्ट जारी कर देगा |

    निष्कर्ष

    SSC CGL Answer Key 2025 Tier 1 जारी हो चुकी है। अभ्यर्थी जल्द से जल्द इसे डाउनलोड करें, अपने अंक जांचें और यदि कोई त्रुटि मिले तो आपत्ति दर्ज करें। यह आपके रिजल्ट से पहले सबसे अहम कदम है।

    Leave a Comment