आईसीसी महिला विश्व कप मे आज श्रीलंका और साउथ अफ्रीका बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलोमबो मे महामुकबला हो रहा हैं –
इस मैच की चर्चा दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों में गूंज रही है, क्योंकि दोनों टीमों के लिए यह अगले पड़ाव तय करेगा। इस टूर्नामेंट मे साउथ अफ्रीका की महिला टीम पहले अपने तीनों मैच जीत चुकी हैं और अगर वो आज जीतती हैं तो सेमाइफाइनल का रास्ता उनके लिए साफ हो जाएगा |
श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो का हैं
वही श्रीलंका की महिला टीम 4 मैच मे अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई हैं उनको 2 मैच मे जहा हार का सामना करना पड़ा हैं वही 2 मैच उनके बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं | इन परिस्थितियों में आज की जीत उनके लिए बेहद आवश्यक है |
बारिश के कारण मैच रुका हुआ हैं
अभी के ताजा समाचार के अनुसार श्रीलंका के वुमन टीम 12 ओवर मे 46 रन बनाकर 2 विकेट पर Harshitha Samarawickrama और Kavisha Dilhari डटी हुई हैं | वही जहा तक अनुमान था बारिश का वही हुआ हैं और बारिश के कारण अभी मैच रुक हुआ हैं | आज का मुकाबला उनके लिए करो या मरो का हैं | हेड तो हेड मुकाबलों मे जहा साउथ अफ्रीका को 16 जीत मिली हैं वही श्रीलंका की टीम को केवल 6 ही जीत मिली हैं अभी तक के हुए पिछले मुकाबलों के अनुसार श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका की टीम से काफी पीछे रही हैं |
साउथ अफ्रीका के टीम मे आज तीन बदलाव हुए हैं
आज के मैच मे South Africa ने तीन बदलाव किए हैं — Sune Luus, Karabo Meso, और Nondumiso Shangase को टीम में शामिल किया हैं | वही साउथ अफ्रीका का मध्यम ऑर्डर बल्लेबाजी और इनकी तेज रफ्तार की गेंदबाजी इनके टीम को काफी मजबूत बना रही हैं |
श्रीलंका वुमन टीम की असल चुनौती
बारिश के चलते अभी खेल रुक गया हैं और मैदान पर कवर आ चुका हैं | Sri Lanka के लिए चुनौती दोहरी है एक ही वे कमजोर शुरुआत से उबरें दूसरा की वो बारिश और समय दबाव को ध्यान में रखते हुए एक बढ़िया लक्ष्य सेट करें। श्रीलंका के लिए यह आखिरी उम्मीद हैं वही सेमाइफाइनल का राह साउथ अफ्रीका के लिए आसान होते जा रहा हैं यदि मुकाबला पूरा हो सके और मौसम बाधा न बने — साउथ अफ्रीका महिला टीम की जीत की संभावना अधिक है। हालांकि, यदि श्रीलंका बेहतर शुरुआत करे और बारिश असर न डाले, तो एक सरप्राइज मुकाबला देखने को मिल सकता है।