श्री माता लक्ष्मी जी की आरती ( दिवाली पर करे माता श्री लक्ष्मी जी आरती )
दिवाली के शाम अपने परिवार के साथ बैठकर श्री माता लक्ष्मी जी का आरती करे | श्री माता लक्ष्मी जी की आरती को बहुत चमत्कारी मन गया हैं | श्री माता लक्ष्मी जी के आरती को धन-दौलत , परिवार समृद्धि , सकरात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया हैं |
श्री माता लक्ष्मी जी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता , मैया जय लक्ष्मी माता |
तुमको निशिदिन सेवत, हरी विष्णु विधाता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
उमा रमा ,ब्राह्मणी , तुम ही जग माता |
मैया तुम ही जग माता |
सूर्य , चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
दुर्गा रूप निरंजनी , सुख संपती दाता |
मैया सुख संपती दाता ||
जो कोई तुमको धयाता , ऋद्धि – सिद्धि धन पाता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
तुम पाताल निवासनी , तुम ही शुभदाता |
मैया तुम ही शुभदाता ||
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी , भवनिधि की त्राता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
जिस घर मे तुम रहती , सब सद्गुण आता |
मैया सब सद्गुण आता ||
सब संभव हो जाता , मन नहीं घबराता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
तुम बिन यज्ञ नया होते , वस्त्र न कोई पाता ||
मैया वस्त्र न कोई पाता ||
खान-पान सब वैभव , सब तुमसे आता |
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
शुभ-गुण मंदिर सुन्दर , क्षीरोदधि जाता ||
मैया क्षीरोदधि जाता ||
रत्न चतुर्दश तुम बिन , कोई नहीं पाता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
महालक्ष्मी की आरती , जो कोई जन गाता ||
मैया जो कोई जन गाता ||
उर आनंद समाता , पाप उतर जाता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता , मैया जय लक्ष्मी माता |
तुमको निशिदिन सेवत , हरी विष्णु विधाता ||
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
दिवाली के दिन आरती के फायदे
- घर में आती है धन और समृद्धि
- नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है
- परिवार में बढ़ती है सुख-शांति
- व्यापार और करियर में उन्नति
- मन को मिलती है शांति और आत्मविश्वास
- लक्ष्मी स्थिर होती हैं घर में
- कर्मों का शुद्धिकरण और शुभ फल की प्राप्ति
निष्कर्ष
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की आरती करने से न केवल धन-संपत्ति की वृद्धि होती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और सौभाग्य भी आता है। जो व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति से लक्ष्मी आरती करता है, उसके जीवन में कभी कमी नहीं रहती।
इस पवित्र पर्व पर सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हर वर्ष दिवाली पर पूरे परिवार सहित माता लक्ष्मी की आरती करें और उनके आशीर्वाद से जीवन को सुखमय बनाएं।दिवाली पर श्री लक्ष्मी जी की आरती के लिए आवश्यक सामग्री
1) घी या तेल का दीपक
2) फूल माला
3) लाल या गुलाबी वस्त्र में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा
4) मिठाई और नारियल चड़ाए
5) सुगंधित धूप और कपूर से पूजा सामग्री
6) चावल अक्षत