Red Magic 11 Pro जल्द ही भारत मे होगा लॉन्च , क्या होंगे इनके बैटरी , कैमरा , RAM & स्टॉरिज जानिए आगे

Red Magic 11 Pro

Red Magic 11 Pro भारत मे बहुत जल्द नवंबर के मध्य मे लॉन्च होने वाला हैं | यह मोबाईल आपको Android v16 वर्जन मे देखने को मिलेगा जो एक मोबाईल के पावरफूल वर्जन माना जा रहा हैं | इस मोबाईल मे आपको 6.85 inch, AMOLED Screen का हाई क्वालिटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा और साथ ही साथ आपको 50 MP + 50 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS कैमरा भी देखने को मिलेगा |

Red Magic 11 Pro Specifications:

Red Magic 11 Pro अपने आप में एक पावरफुल वर्सन होगा जो 230 g वजन के साथ आएगा | इस मोबाइल में आपको प्रोसेसर के रूप में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 Chipset भी देखने को मिलेगा | इसमें एक पावरफुल बैटरी लगी हैं जो इसको सबसे ख़ास बनाती हैं इस बैटरी की क्षमता की बात की जाए तो 8000 mAh की हैं जो 80W Fast Charging के साथ आपको देखने को मिलेगी | साथ ही इसमें USB-C v3.2 पोर्ट और IR Blaster भी दिया गया है, जिससे आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

श्रेणी / विवरणजानकारी
Operating SystemAndroid v16
Thickness8.9 mm
Weight230 ग्राम (भारी)
Fingerprint SensorIn-Display
Display6.85 इंच AMOLED स्क्रीन
Resolution1216 x 2688 पिक्सेल
Pixel Density431 ppi
PWM Dimming2592Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate144 Hz
Rear Camera50 MP + 50 MP + 2 MP (Triple, OIS)
Rear Video Recording8K @ 30fps (UHD)
Front Camera16 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
Processor4.6 GHz Octa Core
RAM12 GB
Storage256 GB
Memory CardNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, Wi-Fi, NFC
USB PortUSB Type-C v3.2
Extra FeatureIR Blaster
Battery8000 mAh
Charging80W Fast Charging + Reverse Charging

Red Magic 11 Pro Display:

यह मोबाइल अपने आप में एक पावरफूल डिस्प्ले के साथ लॉच होगा जिसका डिस्प्ले 6.85 inch के साइज के साथ AMOLED Screen का डिस्प्ले होगा और इसमें आपको कुछ अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं जैसे – Corning Gorilla Glass , 431 ppi , 2592Hz PWM इत्यादि | अगर हम इसकी रेसोलुशन पिक्सल्स की बात करे तो आपको इस मोबाइल में 1216 x 2688 pixels देखने को मिलेगा | वही अगर इस मोबाइल की रिफ्रेश रेट की बात की जाय तो आपको इसमें 144 Hz Refresh Rate देखने को मिलेगा |

READ MORE – Vivo-X300-pro

Red Magic 11 Pro Camera:

Red Magic 11 Pro मोबाइल में जहा तक कैमरा की बात की जाय तो इस मोबाइल में आपको 50 MP + 50 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS देखने को मिल जायेगा और साथ ही साथ 8K @ 30 fps UHD Video Recording का भी फीचर्स आपको देखने को मिलेगा | Red Magic 11 Pro मोबाइल में अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाय तो आपको 16 MP Front कैमरा भी देखने को मिलेगा |

Red Magic 11 Pro Camera

Red Magic 11 Pro RAM & Storage:

किसी भी मोबाइल में RAM & Storage स्टोरेज ही उस मोबाइल को ताकतवर बनाता हैं | इस मोबाइल में आपको 12 GB RAM और 256 GB Inbuilt Memory देखने को मिलेगी | Red Magic 11 Pro में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 Chipset के साथ में 4.6 GHz, Octa Core Processor भी देखने को मिलेगा |

Red Magic 11 Pro Price in India:

Red Magic 11 Pro यह मोबाइल भारत में लांच नहीं हुई हैं लेकिन चीन में इसको लांच कर दिया गया हैं और चीन की लांच कीमत के अनुसार इस मोबाइल की कीमत भारत में भारतीय इम्पोर्ट-टैक्स , GST , लोगिस्टिक चार्ज इत्यादि को जोड़कर देखा जाए तो 60000-70000 रूपये तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा हैं लेकिन आधिकारिक कीमत अभी बताया नहीं गया हैं |

Red Magic 11 Pro Launch Date in India:

Red Magic 11 Pro का ग्लोबल लॉन्च 3 नवंबर 2025 को रखा गया हैं और चीन मे इस मोबाईल को 17 अक्टूबर 2025 को लॉन्च कर दिया गया हैं | बात करे भारत मे इसकी लॉन्च डेट की तो न्यूज पोर्टल्स के अनुसार भारत मे इसको नवंबर के मध्य महीने लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं यानि Red Magic 11 Pro भारत मे अभी “कमिंग सुन” हैं |

Exit mobile version