crossorigin="anonymous"> एशिया का सबसे बड़ा Railway कंट्रोल सेंटर WDFC अहमदाबाद कंट्रोल सेंटर बना -

एशिया का सबसे बड़ा Railway कंट्रोल सेंटर WDFC अहमदाबाद कंट्रोल सेंटर बना

भारत के रेल नेटवर्क मे तकनीकी क्रांति -: एशिया का सबसे बड़ा RAILWAY कंट्रोल सेंटर बना WDFC साबरमती अहमदाबाद का RAILWAY कंट्रोल सेंटर

भारतीय रेल बहुत तेजी से तकनीकी की ओर बढ़ रहा हैं और इसी दिशा मे Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL ) ने अहमदाबाद मे एक अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर स्थापित किया हैं जो एशिया का सबसे बड़ा रेल ऑपरेशन कमांड सेंटर बन गया हैं | यह सेंटर देश के मालवाहक रेल नेटवर्क को नई दिशा की ओर लेकर जा रहा हैं | यह रेल्वे कमांड सेंटर टोटल 1506 KM का सेक्शन जो उत्तर प्रदेश के दादरी से लेकर मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट तक कमांड करता हैं |

OCC अहमदाबाद क्या हैं ?

OCC का मतलब होता हैं ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर जिसे RAILWAY का ‘BRAIN’ कहा जाता हैं | इस कंट्रोल सेंटर को खास तरीके से केवल भारतीय मालगाड़ी को सुचारु रूप से चलाने , रियल टाइम निगरानी , नियंत्रण और प्रबंधन के लिए बनाया गया हैं |
यह सेंटर लगभग 3.07 एकड़ क्षेत्र मे फैला हैं और इसके कंट्रोल रूम मे 72 मीटर लंबी डिजिटल स्क्रीन वाली WALL टीवी को लगाया गया हैं , जिस पर एक साथ सारी ट्रेन की निगरानी और इलेक्ट्रिकल सप्लाइ की मॉनिटरिंग की जाती हैं |

WDFC ( वेस्टर्न डेडकैटेड फ्रैट कॉरिडर ) क्या हैं ?

DFCCIL मे दो कॉरिडर बनाए गए हैं एक हैं EDFC ( पूर्वी डेडकैटेड फ्रैट कॉरिडर ) और दूसरा हैं WDFC ( वेस्टर्न डेडकैटेड फ्रैट कॉरिडर )
WDFC ( वेस्टर्न डेडकैटेड फ्रैट कॉरिडर ) भारत सरकार की एक मेगा प्रोजेक्ट हैं , जो दादरी उत्तरप्रदेश से लेकर मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट लगभग 1506 किलोमीटेर लंबी मालवाहक रेल लाइन हैं |
WDFC ( वेस्टर्न डेडकैटेड फ्रैट कॉरिडर ) एक तो DOUBLE DECCOR कन्टैनर को चलाने के लिए प्रसिद्ध हैं जहा पर एक के उपेर एक कॉन्टेनर को लोड करके चलाया जाता हैं ,दूसरा मालगाड़ियों की गति को बढ़ाना ,ट्राफिक जाम से राहत देना , लोजिस्टिक लागत को काम करना , रेल माल ढुलाई को अधिक सुरक्षित और कुशल बनाना हैं |
आज के समय प्रति दिन औसतन WDFC मे 350 मालगाड़ियों का टर्न ओवर और मेड ओवर इंडियन रेल्वे के साथ हो रहा हैं |

OCC ( ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ) अहमदाबाद की प्रमुख विशेषताए :-

1. रियल-टाइम ट्रेन मॉनिटरिंग

यहां से हर ट्रेन की स्पीड, लोकेशन, ट्रैक कंडीशन और सिग्नलिंग सिस्टम की निगरानी की जाती है।
अगर किसी ट्रेन में तकनीकी खराबी या सुरक्षा अलर्ट (जैसे हॉट एक्सल डिटेक्शन) होता है, तो तुरंत संबंधित टीम को सूचना दी जाती है।

2. SCADA सिस्टम द्वारा बिजली और ट्रैक नियंत्रण

यह सेंटर 2×25 kV के इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम, ट्रैक्शन पॉवर, सिग्नलिंग और ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) को SCADA सिस्टम से नियंत्रित करता है।

3. स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम

OCC में Hot Axle Box Detector, Axle Counter, और GSM-R (Global System for Mobile Communication–Railway) जैसी अत्याधुनिक तकनीकें लगी हैं जो हर क्षण ट्रेनों की सुरक्षा पर नजर रखती हैं।

4. एआई-आधारित प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस

यह सेंटर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से रेलवे सिस्टम की Predictive Maintenance करता है, जिससे खराबी पहले ही पहचान ली जाती है और बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

5. ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन

OCC अहमदाबाद को पर्यावरण अनुकूल भवन के रूप में विकसित किया गया है।
यहां सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन (Rainwater Harvesting) और ऊर्जा बचत की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

क्यू हैं खास WDFC अहमदाबाद का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ?

यह देश का सबसे बड़ा रेल्वे कंट्रोल सेंटर हैं जो भारत के 5 राज्य ( उत्तर प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , गुजरात और महाराष्ट्र ) से होकर गुजरने वाली मालगाड़ियों पर निगरानी रखता हैं और उसक मॉनिटरिंग करता हैं |
मालगाड़ियों की गति बाकी ट्रैक की तुलना मे दुगुनी हो चुकी हैं |
समय का बचत और लोजिस्टिक लागत मे कमी हुई हैं |
रियल टाइम डेटा से पूरे नेटवर्क की निगरानी एक ही जगह OCC अहमदाबाद से होने लगी हैं |
दुर्घटनाओ का जोखिम मे काफी कमी आई हैं क्यूंकी एडवांस्ड सिस्टम हर छोटी समस्या को तुरंत पकड़ लेता हैं |

भारत की ईकानमी पर क्या हैं इसका असर ?

सरकार का लक्ष्य हैं की आने वाले वर्षों मे भारत का माल परिवहन 3000 मिलियन टन तक पहुचाया जाए और इस लक्ष्य को पाने मे OCC अहमदाबाद की बड़ी भूमिका हैं |
WDFC ( वेस्टर्न डेडकैटेड फ्रैट कॉरिडर ) बनाने पर माल ढुलाई मे कमी , उद्योगों और पोर्ट कनेक्टिविटी मे सुधार , एक्सपर्ट-इम्पोर्ट टाइम घटा हैं जिससे भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ी हैं |

DFCCIL का फ्यूचर मे क्या क्या योजना हैं ?

DFCCIL का लक्ष्य हैं की फ्यूचर मे यह सेंटर पूरे नेटवर्क को औटोमटेड और AI ड्रिवन सिस्टम मे बदल दे | आने वाले समय मे रियल टाइम डाटा अनलिटिक्स , ड्रोन सर्विलांस और IOT आधारित ट्रैक मेंटेनेंस सिस्टम भी इस सेंटर मे जोड़े जाएंगे |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *