Site icon

दिवाली लक्ष्मी पूजन के अवसर पर बाजार रहेगा 21 अक्टूबर को बंद ( NSE & BSE )

NSE“म ुह ू र्त ट्रेड गिं ” सत्र 13:45 PM से 14:45

मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली लक्ष्मीपूजन के अवसर पर बाजार बंद रहेगा और उसी दिन एक विशेष ” मुहूर्त ट्रेडिंग ” सत्र होगा जिसका समय हैं 13:45 से 14:45 के बीच होगा |
वही बुधवार को बाजार ( 22 अक्टूबर 2025 ) को बाजार BALIPARATIPADA के कारण बंद रहेगा |

क्या होती हैं मुहूर्त ट्रेडिंग ?

मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय परंपरा से जुड़ी एक अनोखी प्रथा हैं , जो दिवाली के दिन की जाती हैं |
यह ट्रेडिंग सत्र लक्ष्मी पूजन के सुबह समय पर होता हैं , जिसे नया फाइनैन्शल वर्ष की शुरुआत माना जाता हैं |
इस दौरान निवेशक अपने पोर्टफोलियो मे नई स्टॉक इंट्री करते हैं या छोटे निवेश करते हैं , जिससे उन्हे शुभ-लाभ प्राप्त हो सके |
यह परंपरा 1957 में BSE से शुरू हुई थी, और आज यह पूरे भारत में निवेशकों के लिए एक आध्यात्मिक-आर्थिक पर्व बन गई है।

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 का क्या रहेगा समय ?

जैसा आप उपरोक्त पंक्ति मे जान ही गए होंगे की कल यानि मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग की समय रखा गया हैं जिसका वास्तविक समय 13:45 से 14:45 हैं | इस दौरान निवेशक BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर सीमित समय के लिए ट्रेडिंग कर सकेंगे।

क्यू होती है मुहूर्त ट्रेडिंग ?

दिवाली का दिन भारतीय ट्रेडर्स के लिए शुभ माना जाता है क्योंकि यह धन और समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी की पूजा से जुड़ा है।
इस दिन निवेश करना या नया वित्तीय साल शुरू करना शुभ-लाभ (Shubh Labh) का प्रतीक माना जाता है।
कई पुराने व्यापारी मानते हैं कि इस दिन किया गया निवेश सालभर सकारात्मक रिटर्न लाता है।
इसी कारण से हर साल लाखों निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग के समय सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।

विगत वर्षों मे मुहूर्त ट्रेडिंग मे प्रदर्शन कैसा रहा हैं ?

पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि दिवाली के दिन सेन्सेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आमतौर पर हरे निशान पर बंद होते हैं। यह निवेशकों के आत्मविश्वास और सकारात्मक भावना का संकेत है। हालाँकि, यह जरूरी नहीं कि हर बार ऐसा ही हो, इसलिए विवेकपूर्ण निवेश करना बेहतर है।

इस साल दिवाली 2025 पर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की खुले और बंद रहने के समय -:

  1. मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को बाजार दिवाली या लक्ष्मी पूजन के उपलक्ष्य मे पूरा दिन बाजार बंद रहेगा और इसी दिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग का विशेष सत्र का आयोजन होना हैं |
  2. बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को बलीप्रतिपदा को भी बाजार बंद रहेंगे | वही आपको आगे 23 और 24 अक्टूबर को बाजार आपको खुले मिलेंगे |

निवेशकों के लिए चेतावनी क्या हैं ?

दिवाली के दिन वॉल्यूम कम रहता हैं , इसलिए आप बड़ी मात्रा मे ट्रेडिंग करने से बचे |
शॉर्ट-टर्म मुनाफे के बजाय लॉंग-टर्म मुनाफे के बारे मे सोचे |
निवेश करने से पहले हमेशा सेबी के रेजिस्टर्ड advisor जो होते है उनसे सलाह ले और तब जाकर निवेश करने की सोचे |

Exit mobile version