आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम मे ICC Women World Cup 2025 का मैच इंडिया और इंग्लैंड वुमन के बीच होगा |
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 मे आज का मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का रहेगा यह मैच टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबलों मे से एक माना जा रहा हैं , क्यूंकी यह मैच सेमाइफाइनल की दिशा भी तय करेगा | दोनों टीम की नजर इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी |
आज के मुकाबले का क्या महत्व रहेगा
यह मैच भारत और इंग्लैंड टीम के लिए सिर्फ अंक तालिका का हिस्सा ही बन पाएगा जबकि यह मैच दोनों टीम के लिए इज्जत का भी सवाल है | आज के मैच मे भारतीय महिला टीम को किसी भी तरह से जीतकर सेमाइफाइनल मे बने रहने की होगी वही इंग्लैंड की टीम अब तक टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी |
वैसे दोनों टीम काफी मजबूत टीम हैं और दोनों के पास मजबूत बल्लेबाज और अनुभवी गेंदबाज हैं जो मैच को रोमांचक बना देंगे | वही स्टेडियम की बात की जाए तो इंदौर का होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता हैं |
पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति
इंदौर का होल्कर स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के पक्ष मे रहा हैं और यह के पिच पर शुरुआत ओवेरों मे गेंदबाजों को हल्की स्विंग भी देखने को मिलती हैं | यहा की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार भी होती हैं और सबसे रन फ़्रेंडली मैदानों मे से एक होती हैं |
पिच को देखते हुए अगर कोई टीम इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करती हैं तो 270-300 रन बना सकती हैं वही ड्यू का भी संभावना अधिक हैं इसलिए कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी |
इंदौर मे आज मौसम साफ रहने का उम्मीद हैं | बारिश का यहा पर अभी तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कोई आने की उम्मीद नहीं हैं ,जिससे मैच का पूरे 50 ओवर होने का पूरा उम्मीद हैं |
क्या हो सकती हैं दोनों टीम की संभावित रणनीति
भारतीय टीम की रणनीति मे सबसे पहला कदम ये हो सकता हैं की इंग्लैंड की शीर्ष क्रम को जल्दी आउट करना | अपने मिडल ओवर की गेंदबाजी मे स्पिनरों के जरिए रन को रोके और बड़े स्कोर का पीछा करने की स्थिति मे स्थिर साझेदारी को बनाए रखे |
वही इंग्लैंड की टीम भी भारत की शीर्ष क्रम को जल्दी आउट करना चाहेगी और कम से कम स्कोर पर भारत को रोकना चाहेगी जिससे बाद मे बिना प्रेशर के इस मैच मे आसानी से पकड़ बना सके |
क्या हैं विशषज्ञों की राय
क्रिकेट जगत मे विशेषज्ञों की राय को भी महत्वपूर्ण माना गया हैं जो आज के मैच मे इनका मानना हैं की भारत की ओपनिंग मे स्मृति मंधाना और जेमीमा रोड्रिग्स अगर 10 ओवर तक टिककर खेल ले तो टीम एक अच्छा स्कोर 290+ तक पहुच सकती हैं जो एक मैच विनिंग स्कोर साबित होगा और भारत के बाद मे गेंदबाजी करना ड्यू को देखते हुए अच्छा माना जा सकता हैं ये स्कोर को – हरभजन सिंह
वही इंग्लैंड की टीम मे सबसे अधिक नजर नैट सकिवर और एक्लेस्टोन पर रहेगी | जो इस टूर्नामेंट मे अच्छा परदर्शन कर रही हैं और इंग्लैंड की टीम को अंक तालिका मे एक जगह पर लाई हैं |